चेंजिंग रूम में लगा था कैमरा, कपड़े बदलते वक्त अचानक पड़ी महिला की नजर और फिर…..

चेंजिंग रूम में लगा था कैमरा, कपड़े बदलते वक्त अचानक पड़ी महिला की नजर और फिर…..

Bhopal News: राजधानी भोपाल के मेडी स्कैन सेंटर पैथोलॉजी के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरे (Hidden Camera) लगे होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। स्कैन सेंटर के चेंजिंग रूम में महिलाओं के वीडियो बनाए जा रहे थे। जहां सोनोग्राफी से पहले महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए भेजा जाता था। इस चेंजिंग रूम की फॉल्स सीलिंग में मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। गुरुवार को एमआरआई कराने आई एक महिला और उसके पति ने चेंजिंग रूम में लगा यह मोबाइल कैमरा देख लिया। इसके बाद दंपती ने हंगामा मचाया और मामले की सूचना तुरंत अरेरा हिल्स थाने को दी। इस दौरान पैथोलॉजी के स्टाफ ने फरियादी से मारपीट करने की कोशिश की।

Hidden Camera का ऐसे हुआ खुलासा

हालांकि फरियादी मोबाइल लेकर थाने पहुंच गया। मोबाइल में फरियादी के वीडियो भी मिले हैं। अरेरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मोबाइल के मालिक को तुरंत हिरासत में ले लिया है। साथ ही जांच चल रही है कि इसमें पैथोलॉजी के कितने लोग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर स्थित एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के चेंजिंग रूम में छिपा हुआ कैमरा मिला है।

अरेरा हिल्स थाने के टीआई मनोज पटवा के मुताबिक, जहांगीराबाद में रहने वाला एक युवक गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ सेंटर पर पहुंचा था। पत्नी चेंजिंग रूम में पहुंची। गाउन पहनते समय उसकी नजर छत की तरफ पड़ी। उसे पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की झूठी छत के बीच कुछ रखा हुआ दिखाई दिया। उसने अपने पति को इसकी जानकारी दी। पति ने चेक किया तो वहां एक मोबाइल फोन मिला। उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। महिला के पति ने बताया कि उसने मोबाइल चेक किया तो उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। 27 मिनट का वीडियो पहले ही बनाया जा चुका था।

पुलिस ने पैथोलॉजी सेंटर को किया सील

इसमें कई महिलाओं की फुटेज थी। जब स्टाफ से मोबाइल के बारे में पूछा गया तो किसी ने कुछ नहीं बताया। स्टाफ ने मोबाइल छीन लिया और मारपीट शुरू कर दी। महिला के पति के मुताबिक, किसी तरह वह और उसकी पत्नी वहां से भागकर थाने पहुंचे। पुलिस पति-पत्नी को लेकर सेंटर पहुंची। मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। शुरुआती जांच में एक पुरुष कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। उसका नाम विशाल ठाकुर है। उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो मिले हैं।

आरोपी से पूछताछ जारी

आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वीडियो बनाने के बाद उसने क्या किया? क्या उसने ये वीडियो दूसरे कर्मचारियों के साथ भी शेयर किए, क्या उसने ये वीडियो किसी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड किए? इस बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले तीन महीने से इस सेंटर में काम कर रहा था। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस शर्मनाक हरकत में और कितने लोग शामिल हैं। इस बारे में अरेरा हिल्स थाने में कार्रवाई चल रही है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Bhopalbhopal newscamerachanginghiddenMobilemp newspathology centreRoomचेंजिंग रूम