न्यूज डेस्क — नरेंद्र मोदी गुरुवार 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस समारोह में छह हजार से ज्यादा मेहमानों के होने की उम्मीद की जा रही है। जो लोग इस समारोह का हिस्सा होंगे, उसमें देश-विदेश की तमाम हस्तियां शामिल हैं।
विपक्षी दल के बड़े नेता, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी राज्यों के राज्यपाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता, संसद में दोनों सदनों के सदस्य सहित तमाम लोगों को न्योता भेजा जा रहा है। पूर्व में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति रह चुके लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
पीएम मोदी का शपथ ग्रहण राष्ट्रपति भवन के बाहरी प्रांगण में होगा। मुख्य भवन में प्रवेश करने के लिए एक भव्य रास्ता बनाया जाएगा। यहीं से समारोह में आने वाले दूसरे अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए छह फुट ऊंचा स्टेज बनाया जा रहा है। अनौपचारिक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स हैं, जिन्हें इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें संसदीय कार्य मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री से जुड़े लोग हैं।
शाम सात बजे कार्यक्रम शुरू होना है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद करीब 600 लोगों को राष्ट्रपति भवन के भीतर ‘हाई टी’ के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बाकी मेहमानों के खाने-पीने की व्यवस्था राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रांगण में की जाएगी। हाई टी में राजभोग और समोसा सहित तमाम व्यंजन होंगे। इसके बाद डिनर में शाकाहारी और मांसाहारी पकवान परोसे जाएंगे। भारत से पूर्व के देशों से आ रहे राष्ट्राध्यक्षों के लिए खाने का खास ध्यान रखा जाएगा, क्योंकि वहां खाना कम गरिष्ठ होता है। खाने में खास पकवानों में दाल रायसीना होगी।