यहां मरीज की जगह एम्बुलेंस से आई शराब,रशियन डांसरों के साथ खूब थिरके डॉक्टर

मेरठ — भगवान कहे जाने वाले आज के डॉक्टर्स कितने संस्कारी हैं इसकी नजीर एक मेडिकल कॉलेज में देखने को मिली।जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का बेहद घटिया रवैया सामने आया है।

यहां एम्बुलेंस का इस्तेमाल शराब की बोतलें ढोने के लिए हुआ तो मनोरंजन के लिए रशियन बैले डांसर्स बुलाए गए।दरअसल बीते दो दिनों से एलुम्नाई एसोसिएशन द्वारा 1992 बैच के डॉक्टरों का सिल्वर जुबली फंक्शन सेलिब्रेशन चल रहा है। मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर धमाल हुआ।इस दौरान खुले आसमान में शराब के जाम छलके और नाच-गाना हुआ। इसके बाद शराब के नशे में झूमते डॉक्टरों ने रशियन डांसर्स के साथ जमकर ठुमके भी लगाए।इसमें कई नामी डॉक्टर भी ऐसा करते दिखे।

वहीं इस घटना के सामने आने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानाचार्य विनय अग्रवाल ने बताया कि हमें इस घटना के बारे में बाद में पता चला। अभी इस बात की पूरी जानकारी नहीं मिली है कि संस्थान की एम्बुलेंस या किसी निजी अस्पताल की एम्बुलेंस में शराब ढोने का काम किया गया है।

हालांकि डॉक्टर्स ने इस कार्यक्रम की अनुमति ली हुई थी लेकिन जिस राज्य में कई बार मरीजों को एंबुलेंस वक्त पर नसीब ना होती हो उस राज्य में एंबुलेंस से शराब ढोना कितना सही है?

 

 

 

 

 

Comments (0)
Add Comment