मेरठ — मोदीपुरम सिवाया गांव के पास मेरठ रसोई के ट्रस्टी दीपक एलेन ने कांवड़ शिविर लगाया है। उन्होंने बताया कि उनका यह शिविर 39 वर्ष पुराना है शिविर में चेकोस्लोवाकिया निवासी
उनकी पुत्र वधु इवाना एलेन अपनी छोटी बच्ची एवं परिजन के साथ शिव भक्तों की सेवा कर रही है ।दरअसल इवाना मेरठ में रहकर यहां की संस्कृति को जान गई है । चिकित्सक होने के बाद हर वर्ष इवाना एलेन को इस यात्रा का इंतजार रहता है।
बता दें कि 2011 में शादी कर इवाना मेरठ आई थी और कई देशों में रह चुकी है ।आज उनके एक 5 साल की बेटी भी है। अपने विदेशी कल्चर के बाद आज इवाना एलेन हिंदी संस्कृति मतलब भारतीय संस्कृति को अपना चुकी है और अच्छी खासी हिंदी बोल लेती हैं। इंडिया आने से पहले वह हिंदी नहीं बोल पाती थी लेकिन शादी होने के बाद उन्होंने हिंदी बोलना भी सीख लिया और योगी व मोदी की अच्छी फैन है उनका कहना है के मोदी जी मे अपने इण्डिया का नाम बाहर देशों में भी पहुँचा दिया है।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)