मथुरा– मथुरा की सांसद हेमा मालिनी बरसाना में सुकन्या समृद्धि योजना में भाग लेने पहुँची थी। इस योजना में भाग लेने के बाद वो मथुरा के लिए रवाना हुई तो बरसाना से कुछ दूरी पर उनको सरसों से लहराते खेत दिखे। हेमा अपने आप को नहीं रोक पाईं और सरसों के खेत में जाकर जमकर सेल्फी ली।
बरसाना में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शाम को करीब 5 बजे वो मथुरा के लिए निकल पड़ी और बरसाना से कुछ किलो मीटर दूरी पर गाड़ी के शीशे में से हेमा ने सड़क के किनारे अपनी नजरें घुमाई तो उन्हें सरसों से लहराते खेत दिखाई दिए। हेमा ने अपने ड्राईवर को गाड़ी साइड में लगाने को कहा और ड्राईवर ने गाड़ी को सरसों के खेत के किनारे रोड पर रोक लिया। सांसद ने गाड़ी रुकते ही गाड़ी का गेट खोला और सरसों के खेत की तरफ दौड़ पड़ी। खेत में पहुँचने के बाद हेमा के चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी देखने को मिली। करीब 20 मिनट तक हेमा ने खेत सरसों के बीच सरसों की फसल पर आए फूलों को हाथों से छुआ। इस बीच हेमा ने सरसों के खेत में सेल्फ़ी ली फिर मथुरा के लिए रवाना हो गईं।
सांसद हेमा मालिनी ने डाक विभाग द्वारा बरसाने में आयोजित सुकन्या समृद्धि योजना शिविर में संबोधित करते हुए कहा था कि आज के दौर में लड़कियों को घर के आंगन तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ही लाई गई है।