न्यूज़ डेस्क–कांग्रेस पर आजकल एक अजीबो-गरीब संकट मंडरा रहा है। कांग्रेस मुखिया को 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर नहीं मिल रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले से ही सभी हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन बुक करा लिए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी को हेलिकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन नहीं मिल रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने सभी की बुकिंग करा ली है। आनंद शर्मा ने कहा, ‘हमें हेलिकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन नहीं मिल रहे हैं। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलिकॉप्टर बुक करा रखे हैं। हम संघर्ष में हैं। ‘ उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा चुनाव प्रचार में खर्च कर रही है। बकौल आनंद शर्मा, ‘बीजेपी और कांग्रेस के बीच संसाधनों की बात करें तो दोनों के बीच गहरी खाई नजर आती है।
बता दें कि बीजेपी कर्नाटक और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में दूसरे दलों के मुकाबले सबसे ज्यादा हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था। कर्नाटक चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने विमान से प्रचार करने संबंधी 53 आवेदनों को मंजूरी दी थी। इसमें से 36 आवेदन अकेले बीजेपी के थे. जबकि दो आवेदन कांग्रेस की तरफ से मिले थे। जनता दल सेक्युलर(जेडीएस) ने नौ आवेदन किए थे. आयोग ने 5 अन्य आवेदनों को मंजूरी दी थी। इसी तरह, एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रेदश विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी 12 हेलिकॉप्टर के लिए आवेदन किए थे जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से छह विमानों की मांग आई थी।