बदायूं –बदायूं में रविवार की शाम को काल बनकर आयी आँधी तूफान से अलग अलग थाना क्षेत्रो में 3 लोगो की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक पशुओ की जान चली गयी।
तेज हवा के साथ आयी बारिश ने जनपद में खूब कहर बरसाया। जिले में कई जगह पेड उखड़ने और बिजली की लाइन टूटने और खंबो के उखड़ जाने से जनपद में घंटो यातायात बाधित रहा वही जनपद में बिजली की लाइने और खम्बें गिर जाने से बिजली गुल हो गई ।
यह भी पढ़ें-ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल 12 को, इस बार ऐसे लगेगा भंडारा
बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कल शाम आयी आँधी तूफान से बदायूं की सदर तहसील में एक ,सहसवान तहसील में एक और विसौली तहसील में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सभी तीनो मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें तत्काल फौरी राहत के तौर पर प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपये की धन राशि दी जा रही है। साथ ही जनपद में जो भी पशुहानि हुयी है उनको भी शासन से जो भी धनराशि निर्धारित है वो दी जा रही है। साथ ही जनपद में बिजली की लाइनें भी ठीक कराई जा रही है।
(रिपोर्ट- राहुल सक्सेना, बदायूं )