देशभर में एक ओर कोरोना को जहां लॉकडाउन चल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरावा में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव (stone) हुआ। इस पत्थर बाजी में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें..Covid-19: कोटा से एटा पहुंचा छात्रों का आखिरी जत्था
वहीं गांव में पथराव (stone) की सूचना मिलने पर आला अधिकारी सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाल लिया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है और एहतियात के तौर पर गांव में भारी फोर्स भी तैनात कर दिया है।
हालांकि गांव की स्थिति सामान्य है मौके पर पहुंचे एसपी हापुड़ ने बताया कि किसी मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव (stone) हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। सात लोगो को हिरासत में भी लिया गया है और कहा कि जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..बदायूं में मिले 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप
(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड)