यूपी के कई जिलों में आज आ सकता है भारी तूफान- मौसम विभाग

लखनऊ– पिछले कुछ दिनों में आंधी-तूफान ने पूरे देश में काफी तबाही मचाई है। और ये संकट एक बार फिर आ सकता है। गुरुवार को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तूफान आने की संभावना जताई है।

साथ ही बारिश के भी संकेत दिए है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई जिलों में मौसम बदलेगा और अगले तीन घंटों तक ठंडी हवाएं चलेंगी। गोरखपुर, संतकबीर नगर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज जैसे जिलों में तूफानी हवाएं चल सकती हैं। 

विभाग ने कहा कि इन तूफानी हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर जैसे इलाके भी तूफानी हवाओं से प्रभावित हो सकते हैं। दो दिन पहले तूफानी हवाओं ने देश के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित किया था।

उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में लगभग 30 लोगों ने अपनी जाने गवाई थी। इससे पहले 2 मई को आए रेतीले तूफान में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस तूफान में यूपी का आगरा सहित राजस्थान से लगे इलाके ज्यादा प्रभावित हुए थे। 

Comments (0)
Add Comment