15 अगस्त से पहले भारत-पाक के बीच भारी गोलीबारी, दहशत का माहौल

न्यूज डेस्क — उत्तरी कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थित बनी हुई है। इस क्रम में  शुक्रवार को हुई भारी गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के हाजीपीर (उरी सेक्टर) में भारत-पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी हुई।इस घटना के बाद चुरांडा, सिलीकोट, टीलावाड़ी, सादपुरा और एलओसी से सटे अन्य गांवों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच गोलीबारी हुई, लेकिन किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवीन्दर रैना ने कहा कि अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त तक जारी रहेगी। किसी भी तरह से भय का माहौल नहीं है। सभी यात्री पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर सकते हैं, लेकिन गृह विभाग का एडवाइजरी का पालन किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment