बेंगलुरु में एयरो शो की पार्किंग में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलीं 150 कारें

बेंगलुरु–बेंगलुरु में चल रहे एरो इंडिया शो में एक के बाद एक हादसे होते ही जा रहे हैं।  सूर्यकिरण विमानों में टक्कर के बाद आज फिर बड़ा हादसा हुआ है। यहां अचानक पार्किंग में खड़ी कारों में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई। 

जानकारी के मुताबिक पार्किंग के पास सूखी घास में आग लगने से यह भयावह हादसा हुआ। देखते ही देखते पार्किंग में खड़ी करीब 80-150 कारें आग की चपेट आ गईं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी एरो इंडिया शो के उद्घाटन से पहले भी एक बड़ा हादसा हुआ था। हरियाणा के हिसार के रहने वाले साहिल गांधी शो के उद्घाटन से एक दिन पहले 19 फरवरी को प्रैक्टिस के दौरान दूसरे विमान से टकरा गए थे। हादसे में दो पायलटों की जान बच गई थी, मगर साहिल के विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की वजह से वह विमान से बाहर नहीं निकल पाए और हादसे में उनका देहांत हो गया। 

एयर शो के दौरान हवा में टकराए एयरफोर्स के दो विमान, एक पायलट की मौत

शनिवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। कई कारें एक साथ जल उठीं। आसमान में धुएं का गुबार दिखने लगा तो लोगों में अफरातफरी मच गई। फौरन दमकल विभाग ने मोर्चा संभाल लिया और कड़ी मशक्कत के बाद इस काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि सूखी खास की वजह से आग लगी है। 

Comments (0)
Add Comment