सोनभद्र– जिले में आज एक पावर प्लांट में भीषण आग लग गई, जिससे एक सहायक अभियन्ता सहित चार लोग झुलस गए।
सोनभद्र के 2×500 मेगावाट की अनपरा डी पावर प्लांट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। 1000 मेगावाट की अनपरा डी की यूनिट नम्बर 7 के टरबाइन जनरेटर में तेज ब्लास्ट के साथ आग लगी। आग लगने से पूरे परियोजना में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर सीआईएसएफ और परियोजना की 6 दमकल गाड़िया मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। आग लगने से एक सहायक अभियन्ता सहित चार लोग झुलस गए। जिसके बाद घायलों को अनपरा तापीय परियोजना के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने वाराणसी रेफर किया।
उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन की 1000 मेगावाट क्षमता की अनपरा डी परियोजना की सातवी इकाई के टरबाइन में लगी आग करोड़ो का नुकसान एक सहायक अभियंता हुआ घायल। मौके पर आग बुझाने के लिये दमकल लगाये गये।अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। 2×500 मेगावाट की अनपरा डी तापीय परियोजना में 500 मेगावाट की छठी इकाई पहले से अनुरक्षण में चल रही थी। वही इस आग लगने से टरबाईन जनरेटर धु धू करके आग इतना बढ़ गया की दूर दराज के लोगो को भी परियोजना में लगी आग दिखने लगा तथा धुआ इतना तेज उठा की प्लांट की ऊपरी सतह पर लग रहा था बादल मंडराने लगा। इस आग से आस पास के लोग भी भयभीत हो गये । प्लांट में अफरा तफरी के महौल में आग बुझने के प्रयास में जुट गये लेकिन अन्दर कुछ लोगो का कहना है कि चार लोगों के घायल होने की बात आ रही है। अनपरा डी प्रदेश की वह नई यूनिट है जो सबसे सस्ते दर पर बिजली दे रही थी, करीब 2 बजे लगी आग। प्रारंभिक तौर पर आग का कारण जनरेटर में हाड्रोजन लीक होना बताया जा रहा है। आग काफी भयंकर है और अब यह पूरी टरबाइन जलने के कगार तक पहुंच गई है।
पावर प्लांट में आग से घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि आग से झुलसे चार केस आये है, जिनका प्राथमिक उपचार कर घायलो की हालात गंभीर होने पर वाराणसी रेफर दिया गया है।
हालांकि टरबाइन जनरेटर में आग लगने से करोड़ो रूपये की क्षति होने की सम्भावना जताई जा रही है। इस हादसे पर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। आग लगने का कारण का पता नही है। घटना के बाद अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)