एटा– उत्तर प्रदेश में अवैध व जहरीली शराब पर रोक के बाद भी जनपद में शराब माफियाओ के हौशले बुलंद है। पुलिस चाहे इनको रोकने के लिए कितने ही प्रयास कर ले लेकिन ये शातिर लोग नई नई जगह जहरीली शराब के ठिकाने बनाने में कामयाब हो ही जाते है और पुलिस को भनक भी नहीं लगती है।
जनपद में आये तेज तर्रार नवागत पुलिस कप्तान आशीष तिवारी के निर्देशन में चल रहे अवैध कच्ची जहरीली शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज अलीगंज पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम किनौडी में एक बहुत बड़ा कच्ची जहरीली शराब का जखीरा पकड़ा है। इसमें सैकड़ों लीटर लहन जो कि 1 एक बोरवेल समरसेबिल के पास जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर पाया गया उस सैकड़ों लीटर लहन को पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया। लेकिन शराब तस्कर फरार होने में सफल हो गए।
पूरा मामला अलीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक रामशिया मौर्य के नेतृत्व में पुलिस ने जहरीली शराब बनाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये है। इन अभियुक्तों के पास से 40 लीटर कच्ची जहरीली शराब,कई भट्टियां एवं गैस सिलेंडर तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण,लहन यूरिया इत्यादि कच्ची शराब का सामान भी बरामद किया गया है। छापामार कार्यवाही में शामिल वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन मुरारी द्विवेदी ने बताया की यह शातिर शराब माफिया अपना स्थान बदलकर अलग-अलग जगह शराब बनाने का काम करते रहे हैं जो कि आज छापामार कार्यवाही में पकड़े गये। क्षेत्राधिकारी अलीगंज भदोरिया का कहना है कि यह अभियान अब लगातार चलते रहेंगे और शराब माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीनो शराब तस्करो को गिरप्तार कर जेल भेज दिया और फरार हुए शराब तस्करो की तलाश में जुट गयी है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)