दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आन्दोलन के बीच एक बड़ी वारदात हुई है। एक अज्ञात शख्स की बेरहमीं से हत्या का मामला सामने आया है। सिंघु बॉर्डर पर गुरुवार की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
शख्स की कलाई काटकर हुई हत्या:
युवक का शव संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास से बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय शख्स का दाहिना हाथ काटकर हत्या कर दिया गया। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं और उसका हाथ कलाई से काट दिया गया है। वहीं पुलिस डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और सोनीपत के मोर्चरी में रखा गया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गयी है और जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
11 महीने से चल रहा किसान प्रदर्शन:
पिछले साल नवंबर से ही दिल्ली की सीमाओं पर देश के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर उन्हें डर है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को खत्म कर दिया जाएगा और उन्हें बड़े कॉर्पोरेट की दया पर छोड़ दिया जाएगा। वहीं सरकार और किसान संगठनों के बीच 10 दौर से अधिक की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। हालांकि, सरकार तीन कानूनों को प्रमुख कृषि सुधारों के रूप में पेश कर रही है।
ये भी पढ़ें..आर्यन की गिरफ़्तारी से टूट गए हैं शाहरुख खान, हालत हुई खराब
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)