फर्रुखाबाद–बदायूं में जिले में संक्रामक रोग से मौतों के बाद फर्रुखाबाद में भी बुखार के कहर से 12 दिन में 8 मौते हो गयी है ।फर्रुखाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय जांच टीम जांच करने में लगी हुई है ।
वही जिले के एक गांव में 12 दिनों में 8 मौते हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग की टीम जाँच करने भी नहीं पहुंची है । विकास खण्ड नबाबगंज के गांव जो अस्पताल से 15 किलोमीटर दूर है बसई खेड़ा में वर्तमान में एक सैकड़ा लोग डेंगू व मलेरिया से पीड़ित चल रहे है।जिसमे मात्र 12 दिनों में इस गांव के 8 लोगो को मौत के मुंह मे जाना पड़ा है इससे पहले दो महीनों में दो लोगो की जान जा चुकी थी स्वास्थ्य विभाग की टीम सिर्फ एक बार पहुंची लेकिन गांव में किसी भी मरीज का परीक्षण नही कराया जिससे गांव में मौते का सिलसिला जारी है।
आखिर इस गांव में यह बीमारी कैसे फैल गई है इस पर कोई भी स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी व कर्मचारी बोलने को तैयार नही है क्योंकि यह गांव जब अस्पताल से 15 किलोमीटर दूर है वही गांव में पूरे परिवार बीमार पड़े हुए है तो उनको इलाज के लिए कौन अस्पताल लेकर जाये ।वही ग्राम प्रधान ने कई बार इसके लिए शिकायत भी कर चुके है लेकिन अभी केवल खाना पूर्ति कर दी गई है। गांव में बीमारी से लगातार हो रही मौतों को रोकने के अभी तक प्रसाशन द्वारा कोई इंतजाम नही किये गए है।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )