हाथरस– यूपी के हाथरस में बच्चे की मौत के बाद उसकी माँ की शिकायत पर स्वास्थ विभाग व प्रशासन जागा। जिसके बाद सयुंक्त रूप से अवैध तरीके से संचालित हो रहे अस्पतालों के खिलाफ छापामार कार्यवाही हुई।
मामला थाना सिंकदराराऊ क्षेत्र के कस्बे का है, जहां संचालित हो रहे अवैध अस्पतालों के खिलाफ सिकन्दराराऊ एसडीएम और स्वास्थ विभाग के एसीएमओ ने अपनी टीम के साथ मिलकर ऐसे अस्पतालों के खिलाफ छापा मार कार्यवाही की। कस्बे में जिला प्रशासन की कार्यवाही के बाद अवैध रूप से चल रहे अस्पताल के संचालक अपने अपने अस्पताल में ताला डालकर फरार हो गए। वही स्वास्थ विभाग और सिकंदराराऊ एसडीएम ने कस्बे में अवैध रूप से चल रहे एक अस्पताल को कार्यवाही करते हुये सीज कर दिया।
वही एसडीएम का कहना है की एक बच्चे की मौत होने के बाद एक शिकायत की गई उसकी माता के द्धारा की यहाँ पर इलाज के दौरान गड़बड़ी करके उसकी मौत कर दी गई है।उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी और यह पता चला कि यह एक बीएमएस डॉक्टर है और सर्जिकल चिकित्सा की जाती है उसी की जाँच के लिये पूरी टीम आई थी। यह संज्ञान में आया की यहाँ पर लोगो एडमिट किया जा रहा है और ड्रीप चढाई जा रही है जबकि ड्रीप चढ़ने का इनको कोई अधिकार नहीं है। यह लोगो को नुकसान पहुँचा सकते है इसके मद्देनजर इसको सीज कर दिया जा रहा है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)