50-50-2017 की तारीख का यह सरकारी चेक बना महिला के लिए सिर दर्द 

बलिया –उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गावं की महिला को भारत स्वछता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए मिला चेक सिरदर्द बन गया है।ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा जारी चेक में तारीख 50-50-2017 लिखा था जिसे बैंक ने लेने से मना कर दिया ।

ऐसे में लाभार्थी का परिवार नया चेक जारी ना होने से पिछले पांच महीनों से दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है।वैसे तो हम 1  से लेकर 31 तारीख और 1 से लेकर 12 महीने तो हर कोई जानता है पर यूपी में सरकारी मशीनरी तारीखों को इस कदर बदल देती है कि आप भी देखकर चौक जाएंगे ।जी हां बलिया जनपद के कटरिया गावं की एक महिला को  भारत स्वछता अभियान के तहत शौचालय बनाने के लिए ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा 12000  रूपये का चेक दिया गया  जिसपर 50-50-2017 तारीख लिखी थी।

लाभार्थी गिरिजा देवी ने जब इस चेक को बैंक में जमा किया तो बैंक ने तारीख गलत लिखा होने के कारण लौटा दिया। गिरिजा देवी के पति का कहना है की ग्राम प्रधान और सचिव को जब इस गलती की जानकारी दी तो नया चेक जारी करने का आस्वाशन तो दिया पर पांच महीने बीतने के बाद भी नया चेक जारी नहीं किया गया ।कर्ज लेकर शौचालय बनाने वाले शिव जी यादव का कहना है की तारीख की गलती से उन्हें शौचालय बनाने का सरकारी धन तो नहीं मिला पर सरकारी तंत्र की खस्ताहाल व्यवस्था उन्हें तारिख पर तारीख जरूर दे रही है !

प्रधानमंत्री मोदी जहा देश को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए भारत स्वछता अभियान और ट्रांजेक्शन को आसान बनाने के लिए डिजिटल इण्डिया जैसे कार्यक्रमों के जरिये देशवाशियों को जोड़ने में लगे है वही बेपरवाह सरकारी तंत्र आमआदमी की मुश्किलें बढ़ाने में लगा है।इस मामले में भी जिलाधिकारी बलिया का कहना है की मीडिया के ज़रिये उन्हें इस गलती की जानकारी हुई है और जल्द ही लाभार्थी को नया चेक  दिया जाएगा।

रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया

Comments (0)
Add Comment