विधायक ने लखनऊ नगर निगम चुनाव से की यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तुलना

बलिया– यूपी में एक महीने बाद बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। ऐसे में लाखो छात्रों के भविष्य को लेकर जहां योगी सरकार नक़ल विहीन परीक्षा का दावा कर रही है ; वही भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तुलना लखनऊ नगर निगम चुनाव से करते हुए दावा किया है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री लखनऊ में बैठकर नक़ल विहीन परिक्षा नहीं करा सकते क्योंकि ये कोई लखनऊ नगर निगम का चुनाव नहीं है। 

 

बलिया के बैरिया विधानसभा के भाजपा विधायक ने फरवरी में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए है। भाजपा विधायक ने कहा कि -‘यूपी के माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं में लाखो छात्र शामिल होते है। प्रबंधकीय विद्यालयों के भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा बनाये गए गलत परीक्षा सेंटरों को निरस्त नहीं किया जाता तो नक़ल विहीन परीक्षा हो ही नहीं सकती। विधायक  सुरेन्द्र सिंह का दावा है की प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा सेंटरों के निर्धारण में अपनाई गई नीति गलत है !

दरसअल यूपी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नक़ल एक बड़ी समस्या और दाग है जिसका खामियाजा होनहार छात्रों को उठाना पड़ता है। वही बलिया के सपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा विधायक के बयान को सच कहते हुए कहा की बीजेपी सरकार सिर्फ झूठ और खोखले दावे करती है। 

रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया 

Comments (0)
Add Comment