इंसाफ के लिए मां ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ–लखनऊ के थाना हजरतगंज के विधानसभा के सामने उस वक्त हड़कप मच गया जब अपनी बेटे की हत्या के मामले में न्याय न मिलने से परेशान महिला ने अपने ऊपर मिटटी का तेल डाल आत्मदाह का प्रयास किया | 

विधानसभा की सुरछा मे तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने उसे आग लगने से पहले ही दबोच लिया और उसे समझा-बुझा के कारवाही का आश्वासन दे महिला थाने भेज आगे की कारवाही मे जुट गई है |जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना आशियाना इलाके की रहने वाली आत्मदाह करने आई महिला की माने तो 2017 मे उसके बेटे का अपहरण कर उसे मुरादाबाद ले जाकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर उसे फासी का रूप दे पुलिस ने इस मामले में प्रेम प्रसंग में मौत का कारण बताकर पुलिस ने मामला बंद कर दिया था | वही पूरे मामले मे महिला पीछे कई महीनों से सभी अधिकारियो के चक्कर लगाने के बावजूद पीड़ित महिला ने आज विधानसभा के सामने अपने ऊपर मिटटी का तेल डाल अपने जीवन लीला सम्पत करने का प्रयास किया था लेकिन सुरक्षा में तैनात महिला कर्मियों ने उसे आग लगने से पहले ही दबोच लिया| 

वही महिला ने पुलिस पर आरोपी लगते हुए बताया की बेटे की जिस कमरे मे लाश मिली थी उसका दरवाजा बाहर से बंद था | पुलिस ने आरोपियो को बचाने के लिए उनसे पैसे लेकर मामला रफादफा कर दिया है| साथ महिला ने यह भी बताया की जब उनका बेटा अपहरण हुआ था तो उसने लखनऊ आशियाना पुलिस को इसकी जानकारी दी थी लेकिन आशियाना पुलिस ने भी कोई कारवाही नहीं की जिसके चलते उसके बेटे की मुरादाबाद मे हत्या कर दी गई |उसने कहा की उसने विधानसभा के सामाने आत्मदाह कर प्रदेश सरकार से अपने मारे हुवे बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग की है |

Comments (0)
Add Comment