भूमाफिया क़ानून पर डीएम की निगरानी में इस तरह हुई सबसे बड़ी कार्यवाही..

हरदोई– एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स के माध्यम से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए हरदोई जिला अधिकारी पुलकित खरे की निगरानी में 5 तहसीलों में चिन्हित जमीनों को भू-माफिया से कब्जा मुक्त कराने के लिए एक बहुत बड़ा अभियान छेड़ा गया है।

भूमाफिया के खिलाफ चलाया जा रहे इस बड़े अभियान में राजस्व और पुलिस विभाग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। जिला अधिकारी के मुताबिक यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा और साथ ही अवैध तरीके से कब्जाए गई जमीनों को भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा प्रशासन की मंशा के खिलाफ दोषी पाए गए लोगों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । 

दरअसल हरदोई सदर तहसील के नानकगंज ग्रंट में अभियान का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कब्जों को देखा और तहसीलदार को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर नानकगंज ग्रंट की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। हरदोई सदर तहसील में चले अभियान में लखनऊ मार्ग पर ऊसर की करीब 1460 वर्ग मीटर भूमि पर लोगों ने कब्जा कर नींव आदि भरवा दी थी। वहीं अनिल गुप्ता, बाबू, रामशंकर त्रिपाठी, रामभजन, इकबाल ¨सह आदि के भी कब्जे पाए गए। डीएम ने तहसीलदार सदर आरए वर्मा को निर्देश दिए कि ऊसर भूमि पर कब्जा कर खेती, धर्मकांटा, मकान बनाए गए हैं। जिन्हें हटवाया जाए और ऐसे लोगों के विरुद्ध एंटी भू-माफिया के तहत कार्रवाई की जाए। टीम ने ऊसर भूमि पर भरवाई गई नींव को ही जेसीबी से उखड़वा दिया, जबकि अन्य अतिक्रमण को नहीं ढहाया जा सका। वहीं सुरसा विकास खंड की धिन्नी तुसौरा व मरसा बीकापुर के सहुंतेरा गांव में भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की गई गांव की तालाबी और चरागाह की करीब 120 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। 

मल्लावां के राघोरामपुर व नसीरपुर के ग्रामीणों की शिकायत पर एंटी भू माफिया टीम ने पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और चरागाह की 40 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। बिलग्राम तहसील में  एक बार फिर भूमाफिया के खिलाफ तहसील प्रशासन के तेवर तल्ख दिखायी पड़े। ग्राम परचल रसूलपुर में चकरोड पर अवैध कब्जा जमा कर बोई गई फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया गया। इसके साथ ही आधा दर्जन अन्य गांवों में भी अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।शाहाबाद के एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि असरदारों के कब्जे से मुक्त करा दी गई। संडीला तहसील कोतवाली क्षेत्र के मीरनगर अजिगवां में नायब तहसीलदार तनुजा निगम व एसएसआई बीके सिंह व मलकाना में तहसीलदार पंकज सक्सेना व एसआई राजकिशोर के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जे वाली भूमि पर खड़ी फसलों को ट्रैक्टर से जोतवा दिया तथा अस्थाई निर्माण को भी हटाया गया। शाहाबाद तहसील  के एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि असरदारों के कब्जे से मुक्त करा दी गई। डीएम के निर्देश पर लगातार कार्यवाही में हजारो बीघे जमीने कब्ज़ा मुक्त कराई जा चुकी है। 

रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई  

Comments (0)
Add Comment