हाथरस भगदड़ मामले में भोले बाबा को क्लीन चिट, इन्हें ठहराया गया 121 मौतों पर का जिम्मेदार

हाथरस भगदड़ मामले में भोले बाबा को क्लीन चिट, इन्हें ठहराया गया 121 मौतों पर का जिम्मेदार

Hathras stampede case: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई 2024 को हुई भगदड़ की घटना में न्यायिक आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इस दुखद हादसे में 121 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में घटना के लिए मुख्य रूप से आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया है, साथ ही प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को गंभीर चूक बताया है।

न्यायिक आयोग इनको ठहराया 121 मौतों का जिम्मेदार

रिपोर्ट को अब कैबिनेट में पेश किया गया है और सदन में रखे जाने की मंजूरी भी मिल गई है। अधिकारियों के अनुसार, इस रिपोर्ट को अब राज्य सरकार द्वारा उचित कार्रवाई के लिए अनिवार्य माना जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। हाथरस जिले में हुई भीषण भगदड़ की घटना की जांच रिपोर्ट में आयोजकों की लापरवाही को मुख्य कारण बताया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जिस सत्संग में यह दुखद हादसा हुआ, उसमें आयोजकों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया। इस घटना में शामिल कथावाचक ‘भोले बाबा’ (Bhole Baba) को जांच में पूरी तरह से बरी कर दिया गया है। जांच आयोग ने स्पष्ट किया कि बाबा का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। आयोग ने यह भी कहा कि असली वजह आयोजकों की कुव्यवस्था और घटनास्थल पर अत्यधिक भीड़ थी, जिसके कारण भगदड़ मची।

रिपोर्ट में बताई गई ये बातें

न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट में माना कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक थी, जिसके कारण सुरक्षा उपायों को पर्याप्त रूप से लागू नहीं किया जा सका और भगदड़ मच गई। रिपोर्ट के अनुसार, आयोजकों की लापरवाही को इस हादसे का मुख्य कारण माना गया। आयोग ने आगे कहा कि आयोजन स्थल पर भीड़ की संख्या के बारे में सही आंकड़े एकत्र नहीं किए गए, जिसके कारण सुरक्षा बलों की तैनाती भी कम थी।

इस हादसे के बाद अब आयोग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त प्रावधानों को लागू करने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आयोजकों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए बेहतर योजना और सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है।

Hathras stampede case: 121 लोगों की हुई थी मौत

2 जुलाई 2024 को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित फुलराई गांव में भोले बाबा उर्फ ​​नारायण सरकार हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों की संख्या में लोग सत्संग में शामिल होने पहुंचे थे। भीषण गर्मी और उमस के कारण भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। आयोग के सदस्यों में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हेमंत राव भी शामिल थे। अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि आयोग को दुर्घटना के पीछे किसी साजिश का सबूत मिला है या नहीं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bhole babahathras stampede babaHathras Stampede CaseLatest Lucknow News in HindiLucknow Hindi SamacharLucknow News in Hindi