करंट की चपेट में आकर विद्युत विभाग के कर्मचारी की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

हाथरस–हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र के गाँव ताजपुर में उस समय कोहराम मच गया जब एक संविदा कर्मी विधुत पोल पर काम कर रहा था। अचानक बिजली आ जाने से विधुत कर्मी ग्यारह हजार की लाइन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

घंटो संविदा कर्मी पोल पर विधुत लाइन से चिपका रहा लेकिन विधुत विभाग का कोई भी  कर्मचारी और अधिकरी मौके पर नहीं पहुँचा।  बताया जाता है कि गांव बगुली निवासी अरविंद शर्मा बिजलीघर से बिजली कट करा कर ताजपुर गांव के पास ग्यारह हजार की खराब पड़ी लाइन पर काम कर रहा था । तभी अचानक बिजली घर से विधुत सप्लाई चालू कर दी गयी । जिसकी चपेट में आने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गयी । अरविंद की मौत की खबर सुन उसके परिजन भी मौके पर आ पहुंच गए ।

संविदा कर्मी की विद्युत लाइन से हुई मौत की सूचना मिलने के बाद भी विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुंचा , विद्युत प्रशासन की लापरवाही देखते हुए परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है । परिजनों व गुस्साए लोगों ने चक्का जाम लगाकर अपना  गुस्सा जाहिर किया। घटना की  सूचना मिलते ही मुरसान पुलिस मौके पर पहुँच गयी व ग्रामीणों व परिजनों को शांत करा कर जाम खुलवाया और विधुत सप्लाई चालू करने वाले कर्मचारी के साथ जेई के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया  है। 

(रिपोर्ट – सूरज मौर्या , हाथरस ) 

Comments (0)
Add Comment