न्यूज़ डेस्क — अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शशि थरूर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में छा गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को एक पर्व के तौर पर मनाए जाने वाली एक जयंती की बधाई दी लेकिन इस बार तो उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है।
दरअसल शशि थरूर ने आज देशवासियों को महावीर जंयती की शुभकामनाएं दीं, लेकिन उन्होंने भगवान महावीर की जगह महात्मा बुद्द की तस्वीर पोस्ट कर दी। बस फिर क्या था, यूजर्स कहां उन्हें छोड़ने वाले थे और उन्होंने देखते ही देखते ट्विटर पर थरूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
हालांकि थोड़ी ही देर बाद शशि थरूर को समझ में आ गया कि उनसे गलती हो गई हैं और उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए सफाई भी दी कि उन्होंने एक मीडिया संस्थान की तस्वीर पोस्ट की थी। लेकिन तब तक शशि थरूर पर सोशल मीडिया पर अच्छे -खास कमेंट आ चुके थे।
आपको बता दें कि आज महावीर जयंती है। आज ही के दिन जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था। महावीर को ‘वर्धमान’, वीर’, ‘अतिवीर’ और ‘सन्मति’ भी कहा जाता है।