प्रयागराज — जिले में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से डीजे संचालक बुरी तरह से घायल हो गया.
वहीं गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायल को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उधर हर्ष फायरिंग के लेकर लोगों में भी नाराजगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल मामला करेली थाना क्षेत्र के पालकी बैंक्विट हाल का है. जहां शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से डीजे लेकर आये वसीम अहमद बुरी तरह से घायल हो गए. वसीम को गोली घुटने के नीचे पैर में लगी है. गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गई. मौके से मौजूद लोग गेस्ट हाउस से खिसकने लगे. सूचना मिलने के बाद करेली पुलिस भी पहुंची और डीजे संचालक को अस्पताल भेजने के बाद वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. वहीं एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि शादी समारोहों के दौरान की गई फायरिंग में कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी हर्ष फायरिंग के दौरान हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है.इस पुलिस प्रशासन पर भी सावल खड़े कर दिए है.