जालौन: हर्ष फायरिंग में एक सप्ताह में गयी दूसरे मासूम की जान, मचा हड़कंप

जालौन– जनपद में हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है, जिस कारण आये दिन कोई न कोई इसका शिकार हो जाता है। ताजा मामला कदौरा थाने के ग्राम बागी का है। 

रविवार की देर शाम को शादी की निकासी के दौरान एक युवक द्वारा तमंचे से किया गया फायर एक 7 साल के मासूम के जा लगा जिससे उसकी जान चली गयी। इस घटना से पूरे घर में मातम छा गया। बुंदेलखंड में शान-ओ-शौकत दिखाने के लिये यहां के लोगों द्वारा शादी या बर्थडे पार्टी या अन्य खुशी के कार्यक्रमों फायरिंग करने से नहीं चूकते। जिस कारण कोई न कोई इसकी चपेट में आ जाता है ऐसा ही हुआ रविवार की शाम को जब ग्राम बागी से एक बारात कदौरा जा रही थी। बारात की निकासी के समय की गई हर्ष फायरिंग की चपेट में आने से कुसमरा के रहने वाले फहीम के 7 वर्षीय पुत्र समीर को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस घटना को देख वहां अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि फायरिंग करने वाला युवक गांव का ही है और वह तमंचे से अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था।

बता दे कि 5 फरवरी को भी हर्ष फायरिंग के कारण एक 8 साल के मासूम को भी जान गवानी पड़ी थी। अगर समय रहते इस फायरिंग पर अंकुश नहीं लगाया जाता तो ऐसी घटनाये लगातार घटती रहेगी। जबकि कुछ वर्ष पहले इस पर हाईकोर्ट ने रोक के लिए सख्त आदेश जारी कर दिये गए थे लेकिन इसके बाबजूद इस पर कोई असर देखने को नहीं दिखाई दे रहा और पुलिस सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। इस मामले में जालौन के एसपी डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।

(रिपोर्ट – अनुज कौशिक, जालौन )

Comments (0)
Add Comment