हरमनप्रीत के कंधों पर होगी महिला टी-20 विश्वकप की कमान 

स्पोर्ट्स डेस्क — इस साल नवंबर में वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने राष्ट्रीय टीम का चयन किया है। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के मजबूत कंधों पर होगी। वहीं स्मृति मंधाना टीम की उप कप्तान होंगी।

बता दें कि महिला विश्वकप के छठे संस्करण में भारतीय टीम को ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड साथ रखा गया हैं।इस बार कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में खिताब के लिए उतरेंगी।विश्वकप का उद्घाटन मैच 9 नवंबर को गुयाना में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत का दूसरा मैच 11 नवंबर को पाकिस्तान से इसी मैदान पर खेला जाएगा। जबकि 15 नवंबर को आयरलैंड और 17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी।

Comments (0)
Add Comment