हर्ष फायरिंग में बच्ची को लगी गोली,नाराज ग्रामीणों ने एक को पीटकर उतारा मौत के घाट

प्रतापगढ़ — कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं यूपी में अदालती आदेशो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही। जबकि पुलिस प्रशासन इस अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम है।

ताजा मामला प्रतापगढ़ के कधई कोतवाली क्षेत्र का है। जहां चौपई गांव में बीती रात प्रधान मनोज सिंह के घर उसके भाई दिलीप की बेटी के जन्मदिन की पार्टी आयोजित थी घर के भीतर केक काटने की तैयारियां चल रही थी। वहीं मेहमानों में बीडीओ,एडीओ समेत कई गांवों के प्रधान और सेक्रेटरी के साथ ही महफ़िल जम चुकी थी, पीने पिलाने की रस्मो के दौरान हर्ष फायरिंग होने लगी।

इस फायरिंग में प्रधान के ही भाई अशोक की चार साल की मासूम बच्ची नैंसी को गोली लग गई। मासूम के गोली लगाने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में मासूम को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लेकर जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।उधर मौकाए वारदात पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद यूपी 100, इलाकाई पुलिस और पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुच गए। 

बताया जाता है कि इस घटना से गुस्साए लोगों ने हर्ष फायरिंग करने वाले नागेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि इस वारदात को प्रधान की मिलीभगत से पुलिस पचाने की कोशिशों में जुटी है। इस मामले में अभी पुलिस को तहरीर का इंतजार है। जबकि हर्ष फायरिंग पर अदालत के सख्त निर्देश है। 

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Comments (0)
Add Comment