हरदोई– प्रधानमंत्री मोदी व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के सपनों पर हरदोई का जिला नगर पालिका प्रशासन पानी फेरने में लगा हुआ है। यहां चारों तरफ बिखरी गंदगी और उस पर मंडराते सूअर अब लोगों की परेशानी का सबब बनने लगे हैं।
बीते दिन खतरनाक सूअरों ने लोगों को काट कर घायल कर दिया था। नगर पालिका प्रशासन एक लेटर जारी कर अपना कागजी पल्ला झाड़ लिया है ; लेकिन जमीनी हकीकत सूअरों का आतंक लगातार शहर में जारी है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे भयभीत और उनके अभिभावक व आसपास रहने वाली जनता परेशान है। स्वच्छता को लेकर जिला नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन ढेर सारे वादे इश्तहार और पेपर बाजी कर रहा है; लेकिन जमीनी मामला कुछ और ही बयां कर रहा है। खुलेआम रोड के किनारे सूअर व आवारा जानवर टहल रहे हैं। इस गंदगी और कूड़े की दुर्गंध से लोगों को लगातार परेशानी हो रही है लेकिन कागजों पर हरदोई बहुत ज्यादा साफ हो चुका है।
अभी चंद दिनों पहले रात में हरदोई की एक मोहल्ले में लोग दहशत में जी रहे थे। हाथों में डंडा लिए वह लगातार गंदे जानवर सूअर की तलाश कर रहे थे क्योंकि इन जानवरों ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी। हरदोई की जनता का कहना है कि वह इन सूअरों और फैली गंदगी से त्रस्त है अधिकारी मस्त है। कागजों पर हरदोई स्वच्छता को लेकर 65 वें पायदान से दूसरे नंबर पर आ गया है ;लेकिन लगता है शहर में सफाई सिर्फ कागजों पर हो रही है जिसका जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है।
चाहे जिलाधिकारियों या जिले की सफाई का ठेका लिए नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता स्वच्छता जानवरों से हो रही परेशानी के संबंध में बड़े बड़े दावे करते हैं। अब पुलिस सूअरों की निगरानी करेगी। सूअरों को बंद करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। एयर कंडीशनर कमरों में बैठे अधिकारियों को जमीनी हकीकत से शायद कोई लेना-देना नहीं है। इसीलिए वह बड़ी-बड़ी बातें करके और स्टार छपवा कर अपना पल्ला झाड़ कर बैठ जाते हैं। भारत सरकार अरबों रुपए स्वच्छता को लेकर के खर्च कर रही है लेकिन ऐसा लगता है कि हरदोई जिला प्रशासन सिर्फ झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रह गया है।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )