हरदोई: वोट डालने के लिए लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत

हरदोई — पूरे देश में सोमवार को चौथे चरण का मतदान छुटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न हुआ।इस दौरान उत्तर प्रदेश के हरदोई में मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए लाइन में लगा एक अधेड़ शख्स अचानक गिर गया.

वहां मौजूद बूथ कर्मियों ने उसको अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. उधर अधेड़ शख्स की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, मामला हरदोई के बघौली कोतवाली इलाके के उमरापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां लोकसभा 31 व विधानसभा सांडी के उमरापुर गांव में सोमवार की सुबह मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. इसी बीच गांव निवासी ओमपाल सिंह (50) पुत्र चक्रपाल भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच गया. साथ में खड़े मतदाताओं की माने तो बूथ संख्या 302 पर लाइन लगी हुई थी. ओमपाल की बारी भी आने वाली थी आगे सिर्फ दो लोग ही बचे थे. लेकिन इसी बीच अचानक वह लड़खड़ाकर गिर गए.

मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको उठाया और मुंह पर पानी के छींटे मारे. लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. आनन-फानन में अधेड़ को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. गांववालों के अनुसार, मृतक खेतीबाड़ी का काम करता था. उसके परिवार में दो बेटियां व दो बेटे हैं.

वहीं मृतक के भाई राम प्रताप सिंह ने बताया कि वो आज घर से वोट डालने के लिए निकले थे. लाइन में लगे थे कि उनकी तबीयत खराब हो गई. जिससे उनकी मौत हो गई.

Comments (0)
Add Comment