हरदोईः ग्रामीण क्रिकेट लीग में ‘देशी चीयर लीडर्स’ ने चौकों-छक्कों पर लगाए ठुमके

हरदोई — भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है। आईपीएल ने भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता में और इजाफा किया है। शायद यही कारण है की क्रिकेट शहर से लेकर गांव के छोटे मैदानों तक अपनी जगह बना चुका है।

वहीं उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव में ग्रमीण टीमों के बीच में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजकों पर आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का इस कदर नशा चढ़ा था कि फाइनल मैच में रोमांच बढ़ाने के लिए देसी डांसरों को चीयर लीडर्स का जिम्मा सौपकर खेल के मैदान में खड़ा कर दिया। मैच के दौरान हर चौके और छक्कों पर थिरकती चीयर लीडर्स के डांस ने मैदान पर मौजूद दर्शकों में और रोमांच भर दिया। दरअसल यह देशी आईपीएल टूर्नामेंट की देशी चियरलीडर्स हैं। जो क्रिकेट की दीवानगी में इस गांव के युवको के बुलावा पर आयी है।

 बता दें कि क्रिकेट की दीवानगी का यह मामला हरदोई से जुड़ा हुआ है यहां के गांव मानपुर में गांव के ही क्रिकेट की दीवानगी में डूबे कुछ युवाओ ने 20 ओवरों का एक क्रिकेट के टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल टूर्नामेंट की तर्ज़ पर कराया। इस  टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 सौ रुपए पुरस्कार और उपविजेता को 3 हजार रुपए का इनाम रखा गया।

गांव के खेतो को क्रिकेट का मैदान बनाया गया और टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए अगल-बगल के गांव के अलावा पड़ोस के जिलों की ग्रामीण क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेने पहुंची। सात दिन तक गांव में चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल वाले दिन आयोजकों ने इसमें तब और रोमांच भर दिया।  जब इस देसी आईपीएल में हर चौके-छक्कों हो पर थिरकने के लिए देसी डांसरो को चीयर लीडर्स बनाकर बुलाया गया।जो मैच के दौरान हर चौके और छक्के पर डांस करके फाइनल का रोमांच बढ़ाती नजर आई। 

खेतो को सही करके बने खेल मैदान पर आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट और क्रिकेट के संग ग्रामीण इलाके में मैदान पर चीयर लीडर्स के इस रोमांच को देखने के लिए मैदान पर भारी भीड़ जमा हुई।देशी मैदान में विदेश गेम में देशी तड़का के बीच लोगो ने फाइनल के मैच का जमकर लुफ्त उठाया। कई लोगो ने खेल संग देशी चीयर लीडर्स के डांस को अपने मोबाइल में कैद किया तो कुछ दर्शक ऐसे भी थे जो चीयर लीडर्स के डांस को ही अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे। फिलहाल देशी तड़के के साथ हुए आयोजन की चर्चा जोरो पर रही। 

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Comments (0)
Add Comment