अहमदाबाद– पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मतदान से ठीक एक दिन पहले भाजपा पर करारा प्रहार किया है। हार्दिक ने भाजपा द्वारा घोषणा पत्र जारी नहीं करने पर कहा है कि सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई और कल वोटिंग हैं। हार्दिक भाजपा पर विकास को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं।
हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि, ‘गुजरात में विकास के साथ-साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं। साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र अपनी शैली में फेंक दीजिए।’ हार्दिक पटेल को पुलिस ने राम कथा में शामिल होने से रोक दिया है। इसकी जानकारी हार्दिक ने ट्विटर पर दी।
गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
हार्दिक ने लिखा कि, ‘मैं अभी सूरत में आयोजित मोरारी बापू की राम कथा में जा रहा था लेकिन पुलिस ने रोका और कहा की आचारसंहिता लागू हैं। आप नहीं जा सकते, धर्म में भी अब आचारसंहिता लगती हैं।’ आपको बता दें कि गुजरात में शनिवार को पहले चरण का मदतान होना है लेकिन अभी तक भाजपा ने अपना घोषणा जारी नहीं किया है जबकि कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है ।