मतदान करने पहुंची हार्दिक पटेल की माँ, बताया आखिर क्यों बेटे को लेकर लगता है डर?

नई दिल्ली--आज गुजरात में सत्ता की लड़ाई के फैसले को मतपेटियों में बंद करने का दिन है। अपने मत का प्रयोग करने के लिए गुजरात निवासी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँच रहे हैं। सभी बड़े बड़े दिग्गजों के परिवारीजन भी काफी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। 

गुजरात में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल और मां उषा पटेल ने भी वीरमगम में मतदान किया। इस मौके पर हार्दिक पटेल की मां ने कहा कि उन्हें अपने बेटे को लेकर डर लगता है क्योंकि वो काफी बड़े आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। वहीं हार्दिक पटेल के पिता, भरत पटेल अपने बेटे को लेकर आश्वस्त नजर आते हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी पाटीदार साथ हैं और हार्दिक के समर्थन में है। इस बात से सभी सहमत हैं कि बदलाव जरूरी है।’ 

बता दें कि गुजरात में करीब 12 प्रतिशत आबादी पाटीदार समाज की है। गुजरात में किसी पार्टी का सरकार बनाने में इस समुदाय का अहम रोल होता है। बीतें कुछ महीनों में पाटीदार समाज का नेता बनकर उभरे हार्दिक पटेल ने इस चुनाव में पाटीदारों से कांग्रेस का समर्थन करने और बीजेपी को हराने की अपील की है। फिलहाल गुजरात में दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में कुल 851 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चुनाव परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी। 

 

Comments (0)
Add Comment