एटा– यूपी पुलिस अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। यूपी पुलिस के यही अजब-गजब तरीके लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। एटा में आज एक ऐसा नजारा सामने आया जिसे देखकर यही लगा कि…
पुलिस सेवा में दी जाने वाली ट्रेनिंग के समय कड़ी मेहनत के बाद जब अधिकारी जिलों की कमान सम्हालते है तो मानों उनके हांथों में जैसे जंग लग गयी हो। एटा महोत्सव में आयोजित रायफल ट्रेनिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एटा के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया को आमंत्रित किया गया था। आयोजक द्वारा आयोजन शुरु करने से पहले औपचारिकताये कराई गई। पुलिस कप्तान के साथ उनके मातहत भी उनके कंधे से कंधा मिलाकर तैयार थे कि आज पुलिस ट्रैनिंग के दौरान इस रायफल ट्रैनिंग में उन्हें कप्तान साहब बेहतर निशाना लगाएंगें और वहां मौजूद लोग पुलिस की जांबाजी से हैरान रह जाएंगे लेकिन मामला पूरी तरह टाय टाय फिस्स निकला।
आयोजक द्वारा जब कप्तान साहब को रायफल चलाने का आग्रह किया गया तो कप्तान साहब ने रायफल से निशाना लगाया तो निशाना तो दूर वह बंदूक तक चलाने में फेल हो गये। इतना होने पर भी उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा निशाना लगाने की कोशिश की तो निशाना एक बार फिर से फेल हो गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजक भी समझ गये कि कप्तान साहब का निशाना नही लगेगा।
एक तरफ बन्दूक थी कि वह निशाना लगाने के लिए तैयार नहीं थी वहीं दूसरी तरफ कप्तान साहब थे कि बार – बार अपनी किरकिरी कराकर भी हार नहीं मान रहे थे। कप्तान साहब ने निशाना लगाने की एक फिर ठानी और चश्मा उतारा और इतना जोश में आये कि फिर लक्ष्य को भेंदने के लिए निशाना साधा लेकिन निशाना था कि वो लगने का नाम ही नहीं ले रहा था और एक बार फिर से निशाना मिस हो गया।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )