नारी सुरक्षा सप्ताह को ताक पर रख यूपी पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर बरसाई लात

हापुड़– उत्तर प्रदेश में नारी सुरक्षा सप्ताह मनाने वाली यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा जनपद हापुड़ में देखने को मिला । जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर काबू करने के लिए हापुड़ पुलिस ने महिलाओं को लात मार मारकर मौके से खदेड़ दिया । जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों व महिलाओं ने हंगामा कर दिया और सभी प्रदर्शनकारी किसान यूनियन के साथ धरने पर बैठ गए ।

जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बदरखा गांव में 2006 में  मंडी समिति के द्वारा करीब एक दर्जन किसानों की 72 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया गया था जिसका मुआवजा अधिग्रहण के 10 साल बीत जाने के बाद भी किसानों को नहीं मिल सका। अधिग्रहण की गई जमीन पर सब्जी मंडी का निर्माण कर दिया गया लेकिन निर्माण होने के बाद भी सब्जी मंडी का क्रियान्वन अन्य जगहों से किया जा रहा था। आज जब जिला प्रशासन पुलिस टीम को साथ लेकर इस मंडी को शुरु करने के लिए पहुंचे ; तो मौके पर किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता व पीड़ित किसानों व ग्रामीण महिलाओं ने हंगामा कर दिया और अधिग्रहण की गई ज़मीन पर मुआवजे की मांग करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि इस जमीन पर मंडी का कार्य शुरू करने से पहले सभी किसानों को जमीन का मुआवजा आज की दर के हिसाब से दिया जाए। इसी बात को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हो गए। जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं को बलपूर्वक वहां से खदेड़ा तो वहीं कुछ पुलिसकर्मी महिलाओं से बर्बरता करते हुए भी कैमरे में कैद हो गए ;जहां एक पुलिसकर्मी ने महिलाओं को रास्ते से हटाने के लिए लात तक मार दी।

रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़ 

Comments (0)
Add Comment