उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की डीएम अदिति सिंह के पिता रिटायर्ड IAS डीपी सिंह का रविवार की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. जिसके बाद हापुड़ डीएम (DM) अदिति सिंह ने सोमवार शाम ब्रजघाट गंगा तट पर नम आंखों से पिता का अंतिम संस्कार किया.
ये भी पढ़ें..महाक्रान्ति की इस नायिका के नसीब में श्रद्धा के दो फूल भी नहीं
इस मौके पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने परंपराओं को दरकिनार करते हुए वैदिक रीति रिवाज से अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इससे पहले उन्होंने पिंडदान भी किया.
कई दिनों से बीमार थे रिटायर्ड IAS डीपी सिंह
बता दें कि डीपी सिंह कई दिनों से बीमार थे जिसके चलते वो दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. पिता की मौत की खबर सुनते ही इकलौती पुत्री जिलाधिकारी अदिति सिंह को गहरा सदमा लगा. पिता के पार्थिव शरीर को हापुड़ स्थित जिलाधिकारी आवास लाया गया. जहां शहर के राजनीतिक और प्रशासनिक लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
गौरतलब है कि अदिति सिंह के पिता पूर्व आईएएस धनन्जय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश में मंडलायुक्त के अलावा केंद्र सरकार में भी कई पदों पर रहे थे. वहीं भारत सरकार में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
ये भी पढ़ें..खेत में प्रेमी-युगल को आपत्तिजनक हालत देख लोगों ने पार की हैवानियत की सारी हदें
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )