बेरोजगारी पर चला हथौड़ा,बेचो चाय,तलो पकौड़ा…

वाराणसी — काशी में बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने पकौड़ा बेचकर पीएम मोदी का विरोध किया। इस दौरान नेताओं ने पकौड़ा बेचा।दरअसल वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री द्वारा युवाओ को पकौड़ा बेचने व रोजगार से घर चलाने के सिखाये हुनर पर कांग्रेसियो ने विरोध करते हुए आज अस्सी घाट कैन्ट विधानसभा इकाई के तत्वाधान में पकौड़ा बेचा।

वहीं ‘बेरोजगारी पर चला हथौड़ा,बेचो चाय,तलो पकौड़ा’ के नारों के साथ  कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया।इस विरोध प्रदर्शन की अगवाई मुख्य रूप से लोकप्रिय नेता अजय राय, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा व महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी ने की ।

वहीं पूर्व विधायक पिण्डरा अजय राय ने कहा कि नाराजगी इस बात की है कि कोई भी वादा पूर्ण नही हुआ व अब प्रधानमंत्री युवाओ को पकौड़े बेचने को कहते है। यह देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री किसी लायक नही है सिवाय प्रचार प्रसार के।जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि 2014 में चाय के नाम पर अब 2019 में पकौड़े के नाम पर गुमराह कर रहे है जो निंदनीय है। महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी ने कहा कि आज देश मे 80% युवा बेरोजगार है जो उम्मीद किये थे पर आज सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

2014 के अपेक्षा 42% बेरोजगारी देश में बढ़ गयी पर केंद्र सरकार निदान के बजाय उपहास करने में मस्त है।जिला कोऑर्डिनेटर युवा कांग्रेस राघवेंद्र चौबे ने कहा कि युवा कांग्रेस हर मोर्चे पर सरकार की जनविरोधी नीतियों पर विरोध जारी रखेगी।अस्सी घाट पर प्याज,आलू,गोभी,बैगन का पकौड़ा बेचा गया व बेरोजगारी पत्र पर युवाओ से हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री कार्यालय पोस्ट किया गया।

भाग लिया जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा,पूर्व विधायक अजय राय,महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी, राघवेंद्र चौबे,गोविंद शर्मा,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,ओमशंकर शुक्ला, चंचल शर्मा,पार्षद संजय सिंह,शैलेन्द्र सिंह,विजय उपाध्याय,मित्तल साहनी, अजित विश्वकर्मा,अरुण सोनी,धीरज सोनकर,आशीष रावत,हर्ष प्रताप सिंह,सूरज भारद्वाज,मुन्ना पांडेय, जायसवाल,अभिषेक चौरसिया,किशन यादव,रितेश चौरसिया, वीरेंद्र पटेल,जयप्रकाश शर्मा,आशीष सिंह,मयंक चौबे,रोहित दुबे,अनुभव राय, धीरज शुक्ला, आशुतोष उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-बृजेन्द्र बी. यादव,वाराणसी)

Comments (0)
Add Comment