हमीरपुर उपचुनाव रिजल्टः 21वें राउंड में भी BJP की निर्णायक बढ़त, सपा दूसरे नंबर पर

अभी तक 21 राउंड के रुझान सामने आए हैं.
हमीरपुर उपचुनाव रिजल्टः 21वें राउंड में भी BJP की निर्णायक बढ़त, सपा दूसरे नंबर पर

हमीरपुर–विधानसभा की हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुमेरपुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में शुरू हुई। आज सुबह  7 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है।

अब तक आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार युवराज सिंह भारी मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के मनोज प्रजापति हैं। अभी तक 21 राउंड के रुझान सामने आए हैं। कुल 34 राउंड में मतगणना का कार्य पूरा होगा। भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम के बीच मतगणना हो रही है।

हालांकि गौरतलब है कि विपक्षी दलों के किसी बड़े नेता ने इस उपचुनाव में प्रचार नहीं किया था, लेकिन यूपी मुखिया खुद यहां बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे थे। हमीरपुर सीट पर 23 सितंबर को 51 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट पर बीजेपी सहित सभी बड़ी पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Hamirpur seat
Comments (0)
Add Comment