मथुरा– उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। जगह-जगह स्टार प्रचारकों की सभा कराई जा रही है। इसी क्रम में मथुरा सांसद और भाजपा की स्टार प्रचारक हेमा मालिनी ने मथुरा में एक सभा को संबोधित करना था, लेकिन उनके सभा में न पहुंचने से नाराज कार्यकर्त्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
बता दें कि शहर के वार्ड नंबर 20 में पार्षद बीजेपी प्रत्याशी राधा सिंह ने चुनावी सभा का आयोजन किया था। इसमें हेमा मालिनी को सभा सम्बोधित करनी थी, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी वे नहीं पहुंचीं। इसके बाद बीजेपी पदाधिकारी ने प्रत्याशी को फोन से सूचना दी कि हेमा मालिनी सभा में नहीं पहुंचेंगी, सभा रद्द कर दो। हेमा मालिनी के इस सभा में न पहुंचने पर कार्यकर्त्ता नाराज हो गए। उन्होंने आयोजन स्थल पर जमकर हंगामा किया और हेमा मालिनी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं हंगामा करने वाले कार्यकर्त्ताओं का आरोप है कि हेमा मालिनी के आने का इंतजार कर रहे थे, मगर वह नहीं आई।