गाजीपुर रोड जोकि विकासखण्ड बहुआ के सुजानपुर ग्राम से होकर निकलती है जहाँ रोड के बगल में लगे सरकारी हैंडपम्प की जलनिकासी हेतु कोई भी नाली की ब्यवस्था ना होने से हैंडपम्प का पानी सीधे रोड पर आने से जलभराव की स्थिति के कारण विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों के फैलाने का खतरा रहता था एवं आये दिन राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार होते थे |
यह भी पढ़ें-बाहुबली BSP विधायक के खिलाफ एक साथ 3 शहरों में छापा, जानें पूरा मामला
यह हैंडपम्प जो की स्थानीय निवासिनी प्रीती देवी के घर के सामने लगा हुआ है इस पर प्रीती देवी व अन्य स्थानीय निवासियों नें बताया की ” हमने ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कई बार प्रयास किया की इस हैंडपम्प में जलनिकासी की ब्यवस्था कराई जाये नाली का निर्माण हो परन्तु हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई, हैंडपम्प का पानी सीधे रोड में जाने से रोड में बहुत बड़े बड़े जानलेवा गड्डे हो जाने के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती थी और जलभराव होने से मलेरिया आदि बीमारियां फैलती थी |
अंततः ज़ब हमारी कहीं पर सुनवाई नहीं हुई तो हमने गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक से सहयोग की अपील की और अब हमारी समस्या का निदान हो गया है, नाली का निर्माण हो चुका है |इसके लिए हम सभी गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक संगठन व अध्यक्ष हेमलता पटेल को धन्यवाद अर्पित करते हैं |अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की ” भ्रष्टाचार के विरुद्ध 28 सितम्बर को गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक द्वारा ब्लाक बहुआ का घेराव किया गया था इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया था जिस पर इस हैंडपम्प की नाली का निर्माण कराये जाने हेतु पुरजोर मांग की गई थी |
खण्ड विकास अधिकारी नें जे.ई को भेजकर हैंडपम्प का निरीक्षण करा कर रिपोर्ट मांगी थी | अतिशीघ्र नाली का निर्माण कराये जाने हेतु आश्वस्त किया था और अब नाली का निर्माण हो जाने से जनमानस में खुशी का माहौल है, हम सभी के प्रयास सफल हुए |” इस दौरान प्रीती देवी, ननकी, सुमन, कैलाशा, रामदुलारी, सुरतिया,दयाराम, शिवकुमार आदि मौजूद रहे |