न्यूज डेस्क– एक तरफ जहां गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले हो रहे है। खासकर यूपी-बिहार के लोगों को गुजराती ढूढ़-ढूढ कर मार रहे है। जिसके बाद मजबूरन लोगों को वहां से पलायन करना पड़ रहा है। गुजरात में लोगों को खुद को बचाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है।
पुलिस सहयोग कर रही है लेकिन इसके बाद भी कहीं न कहीं हमले हो रहे हैं। हर समय किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। जिससे डरे हुए लोग अब वहां से जान बचाकर किसी तरह वापस आ रहे है।
लेकिन ऐसे में बिहार के समस्तीपुर के विनय अपने एक दर्जन साथियों के साथ पहले बिहार से लखनऊ पहुंचे और फिर यहां से अहमदाबाद एक्सप्रेस से गुजरात रवाना हुए। विनय बताते हैं कि वह लोग जामनगर के हिम्मतनगर में मूंगफली के गोदाम में काम करते हैं। सेठ गुजराती हैं और उन्होंने कहा कि तुम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। इस कारण हम लोग गुजरात जा रहे हैं।