गुजरात की सूरत पुलिस ने अपने दो साल के बेटे की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ की 22 साल की महिला (mother kills son) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला ने ‘स्क्रीनम’ फिल्म का शौक़ीन होकर इस घटना को अंजाम दिया। महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला ने 27 जून को डिंडोली पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि उसका बच्चा लापता हो गया है।
गिरफ्तार महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव की रहने वाली नयना मंडावी (22) के रूप में हुई है। महिला ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसे क्राइम मूवीज पसंद हैं। उन्होंने फिल्म ‘स्क्रीनम’ देखने के बाद अपने 2 साल के बेटे की हत्या कर दी और उसका शव छिपा दिया। महिला ने कहा, उसे लगा कि ऐसा करने से वह कानून के शिकंजे से बच जाएगी। पुलिस जांच में पता चला कि महिला के प्रेमी ने अपने बच्चे को शादी के बाद अपने पास रखने से इनकार कर दिया था। इस बाधा को दूर करने के लिए उसने अपने ही बच्चे की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें..UP: लखनऊ में अमित शाह ने भरी हुंकार, यूपी में भाजपा-अपना दल और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेंगे चुनाव
बच्चे की लाश को खोजती रही पुलिस
पूरे सप्ताह आरोपी यही कहता रहा कि उसके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। हालांकि, जांचकर्ताओं को इस दावे के समर्थन में बच्चे के घर छोड़ने का कोई सीसीटीवी फुटेज या सबूत नहीं मिला। कड़ी पूछताछ के दौरान आखिरकार महिला ने अपने बेटे की हत्या (mother kills son) कर शव को कॉलोनी के पीछे खुले इलाके में दफनाने की बात कबूल कर ली। हालांकि, पुलिस द्वारा बताई गई जगह पर खुदाई करने पर कुछ नहीं मिला। आगे की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। महिला ने खुलासा किया कि उसने अपने बच्चे का गला घोंट दिया और उसे तालाब के तल पर फेंक दिया।
प्रेमी से मिलने में बेटा बन रहा था रोड़ा
जानकारी के मुताबिक महिला की शादी चार साल पहले उसके पैतृक गांव में हुई थी। लेकिन, पति के विवाद और दुर्व्यवहार के कारण वह दो साल पहले अपने बेटे वीर के साथ अपनी मां के पास चली गयी। पुलिस ने बताया कि सूरत में रहने के दौरान उसकी दोस्ती उसके साथ काम करने वाले मजदूर संजू से हुई। वह संजू से शादी करना चाहती थी। फिलहाल पुलिल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)