गुजरात चुनाव: प्रथम चरण के लिए 1703 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

न्यूज डेस्क–गुजरात विधानसभा के लिए नौ दिसम्बर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में 1703 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होना है. प्रथम चरण के चुनावों में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख मंगलवार को थी. ज्यादातर सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिले में प्रथम चरण में चुनाव हो रहा है.

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वैन ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन उम्मीदवारों में से 788 निर्दलीय, 523 भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार हैं.विज्ञप्ति में बताया गया है कि शेष 392 उम्मीदवार या तो राज्य स्तरीय दलों के हैं, जो गुजरात से बाहर पंजीकृत हैं (जैसे आप और जद यू) या छोटे गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों के उम्मीदवार हैं, जैसे लोकशाही सत्ता पार्टी, युवा सरकार और इंसानियत पार्टी.

89 सीटों पर भाजपा के 193 उम्मीदवारों और कांग्रेस के 196 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, क्योंकि पार्टियां सामान्य तौर पर हर सीट पर एक या दो ‘डमी उम्मीदवारों’ का नामांकन करवाती हैं. डमी उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 नवम्बर है.

 

first round elections in Gujarat 2017
Comments (0)
Add Comment