चुनाव अयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग (ईसी) गुजरात चुनाव के कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा की। गुजरात में पिछली बार की तरह इस बार भी 2 चरणों में चुनाव होगा। गुजरात में 1 और 5 दिसम्बर को दो चरणों में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा।जबकि हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आठ दिसम्बर को जारी होंगे। पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 विधानसभा सीट और 5 दिसम्बर को दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। वहीं पहले चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 नवम्बर रखी गई है। वहीं दूसरे चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 नवम्बर होगी।
ये भी पढ़ें..Chandra Grahan 2022: इस दिन लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें समय और सूतक काल
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में इस बार इस बार 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमे 3.24 लाख मतदाताओं को पहली बार वोट डालने का मौका मिलेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित हैं, जिनमें 34,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं। हम मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट डालने में शहरी लोगों की उदासीनता पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं।साथ ही हम मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
चुनाव आयोग की मुख्य बातें
-4.9 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान।
-142 आदर्श मतदान केंद्र बनेंगे।
-महिलाओं के लिए 1274 विशेष केंद्र।
-1417 ट्रांसजेंडर मतदाता होंगे।
-51782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
-दिव्यागों के लिए 183 पोलिंग स्टेशन्स होंगे।
-अपराधी बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को अपराधिक ब्योरा देना होगा।
-3 लाख 24 हजार 420 वोटर पहली बार वोट करेंगे नए मतदाता।
-पहले चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 नवम्बर रखी गई है।
-दूसरे चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 नवम्बर होगी।
बता दें कि गुजरात में बीते ढाई दशक से भाजपा की सरकार है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी (आप) की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। फिलहाल मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। अब चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता भी गुरुवार से लागू हो जाएगी।
इससे पहले आयोग ने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी। आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जो 12 नवंबर को एक चरण में होगा और मतों की गिनती दोनों राज्यों में 8 दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि गुजरात में पिछले बार 2017 में भी 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनाव के बाद भाजपा ने वहां सरकार बनाई थी।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)