एक बार फिर गुजरात के मुख्यमंत्री बनेंगे विजय रुपाणी,नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम

नई दिल्ली– गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। गुजरात में चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधायक दल की बैठक में एक बार फिर गुजरात की कमान वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को सौंप दी है। हालांकि इसके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल को फिर से उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है।

 

बीजेपी संसदीय दल की तरफ से गुजरात में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बात की घोषणा की। वहीं उन्होंने नितिन भाई पटेल के डिप्टी सीएम बनने का ऐलान किया। जब उनसे शपथ ग्रहण समारोह के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

डिप्टी सीएम पद मिलने के बाद नितिन पटेल ने कहा, ‘मैं गुजरात की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं और विजय भाई पार्टी नेताओं के साथ मिलकर पहले की तरह ही लोगों के लिए काम करते रहेंगे।’

 

Comments (0)
Add Comment