सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे किराना व्यवसायियों के यहां छापा, 27.5 हजार जुर्माना

बहराइच–पालिथीन प्रतिबंधित होने के बाद भी जरवल नगर में किराना व्यवसायी इसका प्रयोग कर रहे थे। इसकी जानकारी होने पर देर शाम को उपजिलाधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी में दो किराना व्यवसायियों के यहां पॉलिथीन का प्रयोग होता मिला। 

इस पर एसडीएम ने 25 तथा ढाई हजार रुपये का जुर्माना व्यापारियों पर लगाया। इससे अन्य व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही। प्रदेश सरकार ने पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। इसके बाद भी चोरी छिपे व्यापारी पालिथीन का प्रयोग कर रहे हैं। जरवल नगर में थोक किराना व्यवसायी अब्दुल हफीज पुत्र हाफिज सरदार अली की दुकान में काफी मात्रा में पालिथीन डंप होने की सूचना मिली। इस पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, ईओ संतोष कुमार चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इंतिजार अहमद, संजीव कुमार तथा रंजीत कुमार की अगुवाई में टीम दुकान पर पहुंची। यहां पर सभी ने छापेमारी कर काफी मात्रा में पालिथीन बरामद की। 

एसडीएम ने व्यापारी अब्दुल हफीज पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद उपजिलाधिकारी टीम के साथ आशीष कुमार पुत्र विनोद के यहां दुकान पर पहुंचे। यहां पर 50 ग्राम पालिथीन मिला। इस पर टीम के अधिकारियों ने 25000 रुपये का जुर्माना लगाया। एसडीएम ने सभी व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पुन: पालिथीन का प्रयोग करते मिले तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Comments (0)
Add Comment