रायबरेली — ऊंचाहार में एनटीपीसी हादसे में बुरी तरह घायल हुए 3 एजीएम को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है।
राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से बुधवार को तीनों अफसरों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। इस दौरान लखनऊ पुलिस ने राजधानी में ग्रीन कॉरीडोर बनाया। सिप्स से एयरपोर्ट तक ये ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस दौरान किसी भी वाहन को रास्ते में आने की इजाजत नहीं थी।
उधर एनटीपीसी में ब्वॉयलर फटने के हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है।