गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM) के कार्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा को और भी बेहतर बनाते जा रहे है। कोई भी समस्या हो, हमेसा ही सुहास एलवाई लोगों की समस्या को सुनते और समझते है।
यह भी पढ़ें-भैंसे ढूंढने वाली पुलिस अब BJP मंत्री की मछलियां खोजने में जुटी
सोमवार को सुहास एलवाई ने एक पीड़ित व्यक्ति से मुलाकात की है। व्यक्ति की फरियाद सुनने और समझने के लिए जिलाधकारी सुहास एलवाई भी उसके साथ जमीन पर बैठ गए।
2 से महिला कर रही परेशान…
बताया जा रहा है कि, एक व्यक्ति सूरजपुर के मुबारकपुर गांव में रहता है। उसके मकान पर एक महिला ने कब्जा कर लिया है। फरियादी का आरोप है कि वह महिला उसको 2018 से परेशान कर रही है। जिसके कारण वो अपने बच्चों के साथ बेघर हो गया है। व्यक्ति से सोमवार को गौतम बुद्ध नगर के DM सुहास एलवाई ने मुलाकात की है। और उसकी परेशानी को समझा और सुना ।
सुहास एलवाई पीड़ित की परेशानी को सुनने के लिए उसके साथ जमीन पर ही बैठ गए। जो गौतम बुद्ध नगर में पहली बार हुआ है कि एक जिले का डीएम किसी फरियादी सुनने के लिए उसके साथ जमीन पर बैठ गया। यह फोटो शहर में काफी वायरल हो रहा है। लोग जिलाधिकारी सुहास एलवाई की तारीफ कर रहे है ।
ये भी पढ़ें..विकास दूबे पर बन रही वेब सीरीज के इस सीन पर उठी आपत्ति
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )