राज्यपाल ने ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया पुरस्कार

लखनऊ– आज राजधानी में राज्यपाल राम नाइक ने ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने के बाद उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। 

 

बता दें कि सीमा जागरण मंच की ओर से 12 से 30 जनवरी तक आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न आयुवर्ग/कक्षावर्ग के 100 से भी अधिक विद्यालयों के कुल लगभग 80 हजार प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। आज लखनऊ के आशियाना स्थित लखनऊ पब्लिक कालेज के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यपाल राम नाइक ने बच्चों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार के रूप में सीमा जागरण मंच की ओर से राज्यपाल  ने सिटी मॉण्टेसरी स्कूल के विजेता छात्र तन्मय गुप्त को 1100 रूपये नगद, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। तन्मय की इस शानदार सफलता पर उसके राजाजीपुरम स्थित सिटी मॉण्टेसरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पांडेय , जूनियर विंग की इंचार्ज अर्चना पांडेय , सुमित आदि ने बधाई दी। 

इस अवसर पर राज्यपाल के साथ ही लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के ज़नलोकप्रिय सांसद श्री कौशल किशोर जी तथा उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह समेत अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। 

 

(रिपोर्ट – श्वेता सिंह,लखनऊ )

Comments (0)
Add Comment