उत्तराखंड की राज्यपाल ने दलितों के लिए दिया बड़ा बयान

हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में जाटव समाज के नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में आयीं उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने अपने मुँह से नाम तो नहीं लिया; लेकिन वह इशारे से ही बीजेपी को दलित हितैषी पार्टी कह गयी। 

अभिनन्दन के बाद बोलते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने जाटव समाज के लोगों से कहा कि आपके साथ किसी ने ईमानदारी से काम नहीं किया। अलवत्ता अपने मुँह से नाम न लेने की बाध्यता को स्वीकारते हुए उन्होंने इशारे में कहा कि वो जिस पार्टी से थी वह दलितों का हित चाहती है। यदि ऐसा नहीं होता तो आप जानते है कि समाज का वोट कहा जाता है इसके बाद भी उन्हें गवर्नर बनाया गया है।

यह बड़ी बात है। उन्होंने सपने में भी इसकी नहीं सोचा था। वही सरकार द्धारा सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने की बात कहा की ये तो शौर्य दिवस है देश  के लिए सम्मान का विषय है जो सर्जिकल स्ट्राइक को शौर्य दिवस के रूप में मना रहे है।  

(रिपोर्ट – सूरज मौर्या , हाथरस )

Comments (0)
Add Comment