एटा–जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 44 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में जहॉं लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं पुलवामा में आतंकी हमले के बाद राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का बड़ा बयान सामनें आया है।
उन्होंनें कहा कि पुलवामा की घटना से पूरे देश में गुस्सा है और देश की भावना है कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री जी इसका बदला लें। अपने दो दिवसीय दौरे पर एटा पहुंचे कल्याण सिंह ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने जो संकेत दिया है उससे पता चलता है कि वो शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगें। उन्होंने कहा कि एक बार सर्जिकल स्ट्राइक हो चुकी है और अबकी बार और हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने साफ संकेत दिया है कोई न कोई बड़ा प्लाव है भारत सरकार इसका जवाब देगी। पूरा देश गुस्से में है। उन्होंने कहा कि एक नागरिक होने के नाते मैं चाहूंगा की कठोर से कठोर कार्यवाई हो और अब तो पूरा विपक्ष सरकार के साथ है।
(रिपोर्ट-आर. बी. द्विवेदी, एटा )